self introduction | introduction kaise de | rajkaranips | tips and tricks

self introduction | introduction kaise de | rajkaran ips| tips and tricks

rajkaranips

अपना इंट्रोडक्शन कैसे देना चाहिए तो आज हम लोग आपको बताने वाले हैं की अपना परिचय कैसे दोस्तो हम आपको बताना चाहते हैं आप कहीं पर भी चले जाओ सभी जगहों पर everywhere चाहे किसी भी कंपनी, ऑफिस किसी भी स्थान पर जाओ आपका इंड्रोडक्शन (introduction) आपकी सक्सेस (success) का पहला रास्ता होता है भाई तो बिना देर करे हमारी team आपको अपना परिचय कैसे दें, in हिंदी में बताएगी 

में आपको विश्वास दिलाता हूं अगर अपने ये पूरा आर्टिकल अगर पड़ लिया न तो यकीन मानना आप अपना इंट्रोडक्शन कभी नहीं भूल पाओगे Bro

अपने बारे में बताओ : ( introduce yourself )❤️

बहुत से लोग क्या करते हैं बोला जाता है अपने बारे में कुछ बताओ तो वो क्या करते है वो अपने नाम से पहले में क्या करता हूं में वो करता हूं ये करता हूं फालतू की जानकारी देने लग जाते हैं तो ऐसी गलती करने से बचना चाहिए 

हो आपसे पूछा जाता है केवल वही बताएं oversmart बनने की कोशिश न करे 

सबसे पहले अपने नाम से सुरु करना ही सबसे बेहतर तरीका होता है अपने बारे में बताने का 

उसके बाद ही अपना पता ( address ) बताना चाहिए उसके बाद आप क्या करते हैं वो बताना चाहिए 

अपनी पूरी जानकारी दें :

आप कहा के रहें वाले हैं क्या करते हैं उसके बाद ही सब कुछ बताएं

अंग्रेज़ी (English) में आपने यह कहावत तो आपने जरूर ही सुनी ही होगी कि 1st impression is the Last Impression मतलब की आप पहली बार किसी व्यक्ति से जिस तरीके से मिलते हैं, और वो आपकी पहली छवि उसके पूरे दिमाग पर बनती है, और वहीं अंत तक बनी रहती है, इसलिए अपना Introduction देने से पहले आपको अपना एक संक्षिप्त ( Description ) परिचय पहले से ही तैयार रखना चाहिए।


जब भी कभी हम किसी नौकरी के लिए आवेदन करते है तो सबसे पहले सभी लोगों से यही कहा जाता है कि Introduce Yourself यानि अपना परिचय दीजिए। कुछ अपने बारे में बताओ लेकिन कई बार-बार क्या हम अपना इंट्रोडक्शन देने में घबरा जाते हैं, भाई और सही तरीके से अपना इंट्रोडक्शन नहीं दे पाने में असफल हो जाते हैं। पर दोस्तों अब आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हमारी इस article पोस्ट को पढ़ लेने के बाद आप Apna Introduction Kaise De इसके बारे में बहुत अच्छे से समझ जाओगे Bro

Apna Introduction Kaise De in Hindi

इंटरव्यू में अपना Self Introduction देते समय समय शुरुआत को हमेशा एक हल्की सी मुस्कान के साथ-साथ अभिवादन “HELLO* से करें, इसके बाद जब आपसे अपने बारे में (Introduce Yourself) बताने को कहा जाए तो अपना पूरा नाम बताना और इसके साथ ही अपने संक्षिप्त परिचय में आप कहाँ रहते हैं और अपने परिवार के बारे में छोटा सा विवरण भी दें। अपनी बॉडी लैंग्वेज को बिलकुल संतुलित बनाए रखें और इसके अलावा इंटरव्यूअर (Interview लेने वाले व्यक्ति) की आंखों में देख कर बात करें, इससे इंटरव्यूअर पर अच्छा प्रभाव बनता है। लेकिन इंटरव्यूअर को ऐसा न लगे की तुम उसे घूर रहे हो बस


तो इस तरह से आपको किसी संस्था या किसी भी कंपनी में अपना व्यक्तिगत परिचय देते समय इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आईये इसे और विस्तार में स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।

चलो अपना परिचय दीजिए :

अपना इंट्रोडक्शन परिचय देते वक्त सबसे पहले शुरुआत आप एकदम एक हल्की सी मुस्कान के साथ हाथ मिला कर अभिवादन (greetings)करें और अपना पूरा नाम स्पष्ट clear रूप से बताए। इसके साथ ही अपने संक्षिप्त परिचय के बारे में छोटा सा विवरण भी दें। और इसके साथ ही जब भी आप किसी को अपने बारे में संक्षिप्त में बताएं तो एक सकारात्मक हाव-भाव के साथ ही सिर उठाकर, शरीर को बिलकुल सीधा रखें, आपके हावभाव एक अनुभवी व्यक्ति की तरह होने चाहिए। ब्रो

शैक्षिक योग्यता: (education qualification)

अपनी शुरूआती जानकारी बताने के ठीक बाद अब अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में भी बताएं आपने जो की अपने अध्ययन पढ़ाई किया है मतलब अपनी 10th वीं 12th वीं और Graduation के बारे में इसके साथ ही अपनी उपलब्धियों के बारे में भी जरुर बताएं, लेकिन इस बात का बिल्कुल ध्यान रखें कि आप अपनी जानकारी देते वक्त ईमानदार रहें और आत्मविश्वास सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ सारी जानकारी दें।

पेशेवर अनुभव बताएं यदि हों तो: 

अगर आप Fresher हैं तो आपकी शैक्षिक योग्यता ही उपयुक्त होती है, पर अगर आपको कार्यानुभव का भी अनुभव है तो इसका मतलब आपने पहले किसी संस्था या कंपनी के साथ काम किया है, और तो और ये जानकारी साक्षात्कार कर्ता को जरुर बताएं कि वो आपको इस विषय या इस फील्ड का इतने वर्षों का अनुभव है। साक्षात्कार कर्ता आपकी इन बातो का विशेष मूल्यांकन करता है।

अपनी hobbies के बारें में भी बताओ :

अपनी Hobbies यानि शौक और रुचियाँ बताएं अपने अनुभव के बारे में बताने के बाद आप अपनी Hobbies के बारे में भी बताएं, और ताकि वो आपको किस विषय में या किस चीज़ में विशेष रूचि है ये भी बताएं, और ध्यान रखें कि आप जो भी बताएं उसके बारे में जानकारी जरुर रखें।

सेल्फ इंट्रोडक्शन देने के लिए 6 बेहतरीन टिप्स

अंग्रेजी में सेल्फ इंट्रोडक्शन देने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखे इससे आप एक बेहतरीन इंटरव्यू दे पाएंगे ओके

1. चेहरे पर हल्की सी मुस्कान बनाए रखें

जब भी कभी भी आप कंपनी में इंटरव्यू देने जाते हैं, तो अपने चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान बनाएँ रखें, ये और यह आपके आत्मविश्वास को बढाती है, और आपकी बॉडी लैंग्वेज को भी संतुलित बनाए रखने में सहायता करती है।

2. अभिवादन करें ( greetings )

एक सिंपल सा “हैलो” आपके attitude मतलब आपके शिष्टाचार को प्रदर्शित करता है। अभिवादन करें

3. Eye Contact बनाए :

आई कांटेक्ट से यह तो पता चलता ही है कि आप सामने वाले की बातों को ध्यान-पूर्वक सुन रहे है, साथ ही इससे आपका आत्मविश्वास भी झलकता है। यदि आप सीधे किसी की आँखों में सहजता से नहीं देख पाते है या इधर-उधर देखते है तो उन्हें ये लगता है की आप उनकी बातों को नहीं सुन रहे है।

4. उचित हावभाव (शांत रहें) ( smiling )

इंटरव्यू के अलावा भी जब भी आप कभी आप किसी व्यक्ति से मिले तो शुरुआत से ही एक सकारात्मक भाव के साथ, सिर ऊपर उठाकर, शरीर को सीधा रखकर मिलें, आपके हाव भाव एक अनुभवी व्यक्ति की तरह होना चाहिए। उचित हाव भाव (शांत रहें)

5. Interviewer - के प्रश्नों को समझें और सरलता से जवाब दें

जब भी इंटरव्यूअर हमसे कुछ पूछ रहा हो तो उसे घूमा फिराकर जवाब नही देना चाहिए और ना ही बातों को लंबा खींचना चाहिए। हमारे पास जो भी जानकारी हो उसे सही ढंग से और सटीक रूप से बता दे।


इंटरव्यूअर की बातों को बिलकुल ध्यान से सुने और उनके सवालों का जवाब सही और सरल शब्दों में दे और आपके पास उस सवाल की जानकारी नही है तो माफ़ी बोल-कर उसके बारे में नही जानते है ऐसा बोल सकते है और ऐसा करने से हम खुद को सही रूप में पेश कर सकते है।

Interviewer के प्रश्नों को समझें और सरलता से जवाब दें 👂👳👂

6. हाथ मिलाएं

अपनी मीटिंग को खत्म करने के लिए आप एक बार फिर से हाथ मिलायें और उसके बाद फिर से सामने वाले व्यक्ति का नाम लेकर कहें कि “आपसे मिलकर बहुत ही अच्छा लगा श्री मान जी”

हमारी टीम द्वारा प्रदान की गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इस official website को फॉलो जरूर करे ताकि आपको और कुछ बता सके


टिप्पणियाँ